मध्य प्रदेश से 1121 किमी पैदल चल कर राम जन्मभूमि पहुंचे दाे भक्त

0
14

– दाेनाें यात्रियाें ने 1341 गांवों की रज व 103 नदियों के जल लाकर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय काे साैंपा

अयोध्या, 22 जनवरी (हि.स.)। संघ परिवार में सस्वर मुक्तकंठ से गाए जाने वाले गीत “चंदन है इस देश की माटी……” को व्यवहार में उतारते हुए मध्य प्रदेश के बैतूल के एक गांव से चलकर 1121 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर दाे युवक श्रीराम की नगरी पहुंचे हैं।इन दाेनाें युवकाें ने अपनी यात्रा के दाैरान क्षेत्र के 1341 गांवों की रज व 103 नदियों का एकत्रित जल को शुक्रवार काे कारसेवक पुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को साैंपा है।

अयाेध्या पहुंचे मध्यप्रदेश के बैतूल जनपद ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ निवासी धनंजय सिंह व गोरेगांव निवासी केसो मोरले ने बताया कि 27 दिसंबर को बैतूल के गंज स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भगवा ध्वज के पूजन आरती के साथ उनकी पदयात्रा शुरू हुई थी। वे प्रति दिन औसतन 50 किलोमीटर की दूरी तय करते थे।

उन्हाेंने बताया कि 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन के संदेश व 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद कुछ करने की अंतःप्रेरणा मिली। दर्शन के लिए खाली हाथ आने की परंपरा नहीं, क्या ला सकते थे, इस पर विचार आया कि देश के गांवों की पवित्र चंदन रूपी मिट्टी व क्षेत्र की नदियों का जल संकलित किया जाए। उन्हाेंने बतायाकि लगभग 300 साथियों के सहयोग से सूर्य पुत्री ताप्ती, चंद्रपुत्री पुरना, बेल, बेतवा, देवना, तवा, काजल, मोरण, बेलगंगा, सूखी नदी, सापना, सहित इलाके को जीवन देने वाली 103 बड़ी छोटी नदियों, सहायक नदियों का जल और जनपद के 1490 गांवों में से 1341 गांवों की पवित्र मिट्टी एकत्र कर वह लाए हैं। इस 1121 किलोमीटर की यात्रा में लगभग 50 दिन का समय लगा।

दाेनाें पद यात्रियाें ने बताया कि रास्ते को विभिन्न 30 पड़ावों पर विश्राम करने के बाद वे 20 जनवरी को अयोध्या जनपद के ब्रह्मदेव स्थान पहुंचे। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय का समय मिलने पर कारसेवकपुरम पहुंचे व जल तथा मिट्टी समर्पित किया। साथ ही 21 जनवरी को श्रीरामलला के दर्शन के दौरान परिसर की माटी ली। सायंकाल सरयू को प्रणाम कर सरयू रज क्षेत्रीय सहयोगियों को वितरित करने के लिए एकत्र किया। पूरे कार्यक्रम में संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक सप्लेश कुलकर्णी, प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता व जिला प्रचारक अंबाराम ने सहयोग दिया।

#मध्य_ प्रदेश #बैतूल #रामजन्मभूमि #चंपतराय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here