मजबूती के नए शिखर पर पहुंची चांदी

0
23

चेन्नई में भाव 4.25 लाख रुपये के स्तर तक पहुंचा

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी ने आज एक बार फिर जबरदस्त छलांग लगाई है। शुरुआती कारोबार में आई जोरदार तेजी के कारण ये चमकीली धातु लगातार चौथे दिन मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गई है। चांदी के भाव में आए उछाल के कारण ये चमकीली धातु आज देश के ज्यादातर हिस्सों में चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई है।

देश के अलग अलग हिस्सों में चांदी आज 25,000 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 30,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई है। भाव में आई इस तेजी के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 4,09,800 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 4,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 30,000 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु आज चार लाख का स्तर पार कर 4,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 4,09,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 4,10,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

वहीं बेंगलुरु में चांदी 4,10,300 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 4,09,900 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 25,100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 4,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 25,000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 4,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि वैश्विक स्तर पर मची हलचल सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट कर रही हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर मनमाना रवैया अपनाने की वजह से निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ है। किसी भी जोखिम से बचने के लिए निवेशक सोना और चांदी जैसे सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट की ओर रुख कर रहे हैं।

मयंक मोहन के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया की कारों, दवाओं और लकड़ी पर भी 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाया गया है। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है। जानकारों का कहना है कि जब आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ती है, तो सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की मांग बढ़ जाती है। यही कारण है कि इन दोनों चमकीली धातुओं की मांग लगातार तेज बनी हुई है।

इसके साथ ही सोना और चांदी की तेजी के कारण नए निवेशकों का रुझान भी इन दोनों धातुओं की ओर बढ़ा है और वे लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिसका असर इनकी तेजी के रूप में नजर आ रहा है। खासकर, चांदी को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलु सर्राफा बाजार तक पॉजिटिव नोट्स बना हुआ है। और तो और, चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड ने भी इसकी कीमत में आग लगाने का काम किया है।

#चांदीमंहगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here