Site icon Wah! Bharat

भाजपा सरकार में हो रही ब्राह्मणों कीउपेक्षा: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 70 में जन्मदिन पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दलित व शोषितों के लिए हमारा निरंतर संघर्ष जारी रहेगा। मैं किसी दबाव या लालच में आकर अपने मूवमेंट से पीछे नहीं हटूंगी।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों की उपेक्षा हो रही है। जब हमारी सरकार थी उन्हें उचित भागीदारी दी गई थी। उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनने के बाद उनकी हर चाहत पूरी की जाएगी।
मायावती ने स्पष्ट किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। अकेले चुनाव लड़कर उत्तर प्रदेश में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

#Mayavati,#Brahman

Exit mobile version