बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, चौथे दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई

0
52

दिग्गज अभिनेता सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों का जबरदस्त प्यार बटोर रही है। 23 जनवरी को रिलीज हुई इस देशभक्ति फिल्म को छुट्टियों का पूरा फायदा मिला है। खासतौर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने कमाई के मामले में जबरदस्त उछाल दर्ज किया, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा और मजबूत हो गया।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने चौथे दिन, यानी पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 63.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस प्रदर्शन के साथ फिल्म ने अपने पिछले तीनों दिनों के कलेक्शनों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 40.59 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 57.20 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी। इससे इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन अब कुल 193.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

विदेशों में भी बजा ‘बॉर्डर 2’ का डंका

फिल्म का असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। ओवरसीज बाजार में भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। महज चार दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 239.4 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 275 करोड़ रुपये है, ऐसे में यह अपनी लागत निकालने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं। देशभक्ति, भावनाओं और बड़े पैमाने के एक्शन का मेल दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब साबित हो रहा है। फिलहाल ट्रेंड यही संकेत दे रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस यात्रा अभी लंबी चलने वाली है।

#बॉक्सऑफिसबॉर्डर2’जलवा #सनीदेओल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here