बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

0
31

चिरांग (असम) 25 जनवरी (हि.स.)। चिरांग जिले के भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि भारत-भूटान के सीमावर्ती इलाके के आमटोका अन्ठाईबाड़ी इलाके में बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मारे गए। मृत लोगों की पहचान दैमालू नार्जारी , विजय मुसाहारी और माइकल मूसाहारी के रूप में की गई है।

मृतक माइकल मूसाहारी की शनिवार को शादी हुई थी। वहीं दो लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here