बालेन शाह ने जानकी मंदिर दर्शन कर शुरू किया चुनावी अभियान

0
11

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं बालेन शाह ने जानकी मंदिर में दर्शन कर शुरू किया चुनावी अभियान

काठमांडू, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बालेंद्र शाह (बालेन) ने सोमवार सुबह जानकी मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही चुनावी अभियान की शुरुआत की है।

पार्टी की ओर से सोमवार को जनकपुरधाम में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए वह रविवार शाम ही जनकपुर पहुंच गए थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालेन सोमवार सुबह करीब 7 बजे जानकी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-पाठ किया और प्रातः काल होने वाली आरती के दर्शन किए। उस समय रास्वपा के हजारों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूजा-पाठ के बाद बालेन ने जानकी मंदिर के महंत रामतपेश्वर दास वैष्णव और उत्तराधिकारी महंत रामरोशन दास से भी मुलाकात की।

इसके बाद बालेन मधेश आंदोलन की स्मृति में मनाए जाने वाले बलिदानी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिरहा जिले के लहान रवाना हुए। लहान में उनका मधेश आंदोलन के प्रथम शहीद रोश महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम है। लहान से जनकपुर लौटने के बाद बालेन आज दोपहर 1 बजे रास्वपा द्वारा जनकपुरधाम के तिरहुतिया गाछी में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।(

#नेपाल #बालेन_शाह #जानकी_मंदिर #राष्ट्रीय_स्वतंत्र_पार्टी #रास्वपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here