Site icon Wah! Bharat

बसंत पंचमी -बीएचयू के स्थापना दिवस पर आरएसएस का पथ संचलन

—स्वामी विवेकानन्द के अधूरे सपने को पूर्ण करने का कार्य कर रहा है संघ: ​अनिल

बोले क्षेत्र प्रचारक—सुभाष चन्द्र बोस ने पथ संचलन देख डॉ हेडगेवार से भेंट की

वाराणसी, 23 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने शुक्रवार को कहा कि स्वामी विवेकानन्द के अधूरे सपने को पूर्ण करने का कार्य संघ कर रहा है। महामना मदन मोहन मालवीय का एक स्वप्न था कि गांव—गांव में हिन्दू समाज एक साथ बैठे, एक साथ कथा प्रवचन करे और सभी गांव में पाठशाला और मल्लशाला अनिवार्य रूप से हो।

क्षेत्र प्रचारक बसंत पंचमी पर्व और बीएचयू के स्थापना दिवस पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू (आईआईटी बीएचयू) के एडीवी मैदान में आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महापुरुषों के विचारों को मूर्त रूप दे रहा है। आज भारत के प्रत्येक शहर में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़े छात्र अनेक प्रकार के सेवा कार्यों के माध्यम से राष्ट निर्माण कर रहे हैं। इस कार्य की प्रेरणा महामना से मिलती है। जिस नवीन शिक्षा पद्धति को हम लागू करना चाहते हैं, महामना ने भारत के मूल अधिष्ठान को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय में वही शिक्षा पद्धति लागू की थी।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर उन्हें स्मरण करते हुए क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि सुभाष बाबू ने नागपुर स्टेशन से पथ संचलन को देखा तब उन्होंने डॉ0 हेडगेवार से भेंट की। महर्षि अरविन्द के उत्तर पाड़ा में दिये गये भाषण को उद्धृत करते हुए क्षेत्र प्रचारक ने बताया कि अगर सनातन का उत्थान होगा तो भारत का उत्थान होगा और यदि सनातन का पतन होगा तो भारत का पतन होगा। वर्तमान परिवेश में भारत का हर ओर उत्थान हो रहा है। संघ ने विगत सौ वर्षों में सनातन को इतना ऊँचा उठाया है कि विरोधी भी मंदिरों में माथा टेक रहे है।

स्थापना दिवस पथ संचलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत अभियंत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.राजीव कुमार सिंह ने कहा कि महामना ​के विचारों का वटवृक्ष आज 111वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके मूल में समाज के प्रत्येक वर्गों के लोगों का सहयोग रहा है। काशी विभाग के विभाग संघचालक प्रो0 जयप्रकाश लाल एवं नगर संघचालक प्रो0 विवेक पाठक मंचासीन रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कुलगीत मंचकला संकाय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गणगीत कृष्णा, अमृत वचन मयंक एवं एकल गीत अतुल ने प्रस्तुत किया। प्रार्थना के उपरान्त स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में घोष की धुन पर पथ संचलन किया। जो विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मन्दिर मार्ग से होते हुए छात्र संघ भवन, सिंह द्वार एवं रविदास गेट होकर ट्रामा सेन्टर स्थित स्थापना स्थल पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। वन्देमातरम के गायन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सह नगर कार्यवाह अभिषेक डोबले ने किया। स्थापना दिवस पथ संचलन में मुख्य रूप से काशी प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह डॉ राकेश तिवारी, प्रान्त प्रचारक रमेश , सह प्रान्त प्रचारक सुनील , काशी विभाग के विभाग कार्यवाह राजेश , सह विभाग कार्यवाह डॉ0आशीष , विभाग प्रचारक नीतिन , काशी दक्षिण भाग के भाग संघचालक अरुण , सह भाग संघचालक डॉ0आर.एन.चौरसिया आदि ने भी भाग लिया।

Exit mobile version