बरेली में कैफे में जन्मदिन पार्टी पर हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

Date:

बरेली, 28 दिसंबर (हि.स.) । प्रेमनगर क्षेत्र के एक कैफे में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हंगामा कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने बजरंग दल के दीपक पाठक, ऋषभ ठाकुर समेत 15–20 नामजद व अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रेमनगर के एक हॉस्टल में रहने वाली प्राइवेट कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा शनिवार को अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही थी। दि डेन कैफे एंड रेस्टो में आयोजित पार्टी में कुल 10 दोस्त शामिल थे, जिनमें छह युवतियां और चार युवक थे। चार युवकों में दो मुस्लिम समुदाय से थे। इसी बात को लेकर किसी ने हिंदू संगठनों को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बिना किसी जांच के लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कैफे के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि कार्यकर्ता कैफे के अंदर घुस गए और नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए और युवती समेत अन्य लोगों को थाने ले आई।

पुलिस जांच में युवती के बालिग होने और स्वेच्छा से पार्टी में शामिल होने की पुष्टि हुई। इसके बाद हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूपी में 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

‘मेरा भारत, मेरा वोट’ थीम पर प्रदेश भर में...

सुप्रीम कोर्ट के धार की ऐतिहासिक भोजशाला संरक्षित परिसर पर निर्देश

इंदौर, 22 जनवरी (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्य प्रदेश...

पश्चिम राजस्थान में चली धूल भरी आंधी, हल्की बूंदाबांदी

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से...
en_USEnglish