Site icon Wah! Bharat

प्रशांत मोहन को दोहरा खिताब, कैरम में संदीप, शतरंज में संतोष चैंपियन

वाराणसी, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रशांत मोहन और रविकर दुबे की जोड़ी ने शनिवार को चंदन रूपानी और रोहित चतुर्वेदी को 11-8, 11-7 से हराकर 38वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन युगल का खिताब जीता

पहले सेमी फाइनल में चन्दन रूपानी और रोहित चतुर्वेदी की जोड़ी ने चन्द्रप्रकाश और संदीप गुप्ता को 11-9, 11-6 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रविकर दुबे और प्रशांत मोहन ने पंकज त्रिपाठी और विनय शंकर सिंह को 11-8, 11-7 से पराजित किया। आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित मीडिया कैरम प्रतियोगिता के एकल मुकाबले में संदीप गुप्ता ने पंकज त्रिपाठी काे 11-3, 11-5 से पराजित कर खिताब जीता।

ईश्वरचन्द्र सिनहा बहुउद्देशीय सभागार में खेले गए विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस एकल मुकाबले में चंदन रूपानी ने चन्द्रप्रकाश को 11-7, 11-5 से हराकर खिताब आपने नाम किया। इससे पहले टेबल टेनिस पहले सेमीफाइनल में चन्द्रप्रकाश ने प्रशांत मोहन को 23-21 व दूसरे सेमीफाइनल में चंदन रूपानी ने संदीप गुप्ता को 21-17 से पराजित किया। शतरंज के मुकाबले में संतोष चौरसिया ने पांचवें चक्र में पांच अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान पर रहे। वहीं शंकर चतुर्वेदी चार अंक के साथ द्वितीय स्थान हांसिल किया।

संदीप गुप्ता, चंदन रूपानी, पंकज त्रिपाठी, अरुण मालवीय ने तीन-तीन अंक (प्रोग्रसिव अंक के आधार पर) अर्जित कर शीर्ष छह में स्थान हासिल किया। कैरम के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में अश्वनी चक्रवाल, संदीप यादव, जमुनाधर गुप्ता और शोएब रजा निर्णायक का काम किया। शतरंज में दिनेश दत्त पाठक और अशोक पाण्डेय निर्णायक थे।

Exit mobile version