प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ‘जीवन सुगमता’ को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में सुधारों की गति और भी तेज होगी। श्री मोदी ने एक्स पर एक श्रृंखला भी साझा की जिसमें दिखाया गया है कि उनकी सरकार ने इस दिशा में किस प्रकार से कार्य किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा:
“हमारी सरकार जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और नीचे दिए गए लेख में हमने इस दिशा में किए गए कार्यों के उदाहरण दिए हैं। आने वाले समय में हमारी सुधार यात्रा और भी अधिक उत्साह के साथ जारी रहेगी।”


