पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन

Date:

पौड़ी गढ़वाल, 25 दिसंबर (हि.स.)।

गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन कंडोलिया खेल मैदान में भव्य एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के प्रतिभागी खिलाड़ियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।

समापन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव ने बच्चों को स्थानीय स्तर से आगे बढ़कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा दी है।

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष यह महोत्सव और अधिक भव्य एवं प्रभावी रूप में आयोजित होगा। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव में हुई है, जो यहां की खेल प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार का खेलों के प्रति दूरदर्शी विजन है और कॉमनवेल्थ एवं ओलंपिक खेलों की तैयारी में यह महोत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बताया कि जोशीमठ में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए 9.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि रांसी में तारामंडल निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर विदेश भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को सुदृढ़ करने वाला उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ है। ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को पहचान व आगे बढ़ने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं।

फुटबाल में पौड़ी, चमोली ने मारी बाजी

पौड़ी। प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित कबड्डी ओपन बालिका वर्ग में टिहरी विजेता व पौड़ी उपविजेता रहा। ओपन बालक वर्ग में टिहरी विजेता व चमोली उपविजेता रहा। अंडर-16 बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता और चमोली उपविजेता रहा, जबकि अंडर-16 बालक वर्ग में पौड़ी विजेता तथा टिहरी उपविजेता रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में ओपन बालिका वर्ग में पौड़ी व महिला वर्ग में चमोली प्रथम रहा। अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग में पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में ओपन बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता व चमोली उपविजेता रहा, जबकि ओपन बालक वर्ग में टिहरी विजेता तथा चमोली उपविजेता रहा।

अंडर-16 बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता एवं चमोली उपविजेता रही, वहीं अंडर-16 बालक वर्ग में चमोली विजेता तथा टिहरी उपविजेता रहा। खो-खो प्रतियोगिता में ओपन तथा अंडर-16 के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में टिहरी विजेता तथा पौड़ी उपविजेता रहा।

पिट्ठू प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता तथा टिहरी उपविजेता रहा, जबकि अंडर-16 वर्ग में टिहरी विजेता एवं पौड़ी उपविजेता रहा। बैडमिंटन में ओपन बालिका वर्ग में अनुष्का वर्मा, ओपन बालक वर्ग में शुभम, अंडर-16 बालक वर्ग में ललित सिंह कोरंगा तथा अंडर-16 बालिका वर्ग में संध्या चमोली विजेता रहीं। सभी विजेता खिलाड़ी पौड़ी जिले के हैं।

एथलेटिक्स में ओपन बालक 100 मीटर में दीपांशु (पौड़ी), ओपन बालक 400 मीटर में आसिफ अली (पौड़ी), अंडर-16 बालक 400 मीटर में शुभम (पौड़ी), अंडर-16 बालक 100 मीटर में आरुष राणा (चमोली), ओपन बालिका 100 मीटर में शीतल (पौड़ी), अंडर-16 बालिका 400 मीटर में अंजलि (चमोली) तथा अंडर-16 बालिका 100 मीटर में दिव्या (पौड़ी) प्रथम रहीं। समापन अवसर पर विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, सांसद खेल महोत्सव समन्वयक,पूर्व विधायक मुकेश कोहली, प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी, प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए वित्त मंत्रालय को रचनात्मक सुझाव सौंपे

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भारत...

परसाखेड़ा में स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

22 करोड़ की देनदारी पर प्लाइबोर्ड फैक्ट्री कुर्क बरेली, 20...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता फर्म ब्लैकलिस्टेड

कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी...

ट्रम्प ने नया नक्शा किया शेयर, कनाडा-ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का क्षेत्र

वॉशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने...
en_USEnglish