
लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी की सभी जिम्मेदारियों व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा सरकार में मंत्री थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन भी थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस्तीफे का पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भेज दिया।
#पूर्वमंत्रीनसीमुद्दीनसिद्दीकी _कांग्रेस- पार्टी _इस्तीफा
