Site icon Wah! Bharat

पारिजात इंडस्ट्रीज, सीएसएम टेक्नोलॉजीज और रोटोमैग एनर्टेक लिमिटेड सहित चार कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

नई दिल्‍ली, 31 जनवरी (हि.स)। पारिजात इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड, सीएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एल्डिको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड और रोटोमैग एनर्टेक लिमिटेड सहित 4 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्‍च करने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक इन सभी कंपनियों ने सितंबर से अक्टूबर के बीच सेबी के पास अपने ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे। इसके बाद 28-30 जनवरी के बीच बाजार नियामक की ओर से टिप्पणियां प्राप्त हुईं। नियामकीय प्रक्रिया में सेबी की टिप्पणी मिलना ही आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मानी जाती है, जिसके बाद कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं।

पारिजात इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड

नई दिल्ली स्थित एग्रोकेमिकल कंपनी पारिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 25 सितंबर, 2025 को सेबी के समक्ष अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे।

कृषि रसायन कंपनी पारिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के मसौदा दस्तावेज के अनुसार कंपनी के 5 रुपये फेस वैल्‍यू वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 160 करोड़ रुपये के नए शेयर निर्गम के साथ प्रवर्तक तथा अन्य मौजूदा शेयरधारक 2.04 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

पारिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड अपने फ्रेश इश्यू से मिलने वाले 121.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा लिए गए कुछ कर्जों के पूरे या आंशिक भुगतान/प्री-पेमेंट के लिए किया करेगी, जिसमें उस पर जमा ब्याज का भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य शामिल हैं।

सीएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

भुवनेश्वर स्थित सीएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 25 सितंबर 2025 को सेबी के पास अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे।

इस ऑफर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है, जिसमें 1,29,01,000 इक्विटी शेयरों तक का फ्रेश इश्यू शामिल है। इस ऑफर में योग्य कर्मचारियों द्वारा सब्सक्रिप्शन रिजर्वेशन भी शामिल है। कर्मचारी रिजर्वेशन हिस्से में बोली लगाने वाले योग्य कर्मचारियों को छूट दी जा रही है।

सीएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड फ्रेश इश्यू से मिलने वाले 53 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी, जबकि 25.88 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया कर्जों के पूरे या आंशिक प्री-पेमेंट या पुनर्भुगतान के लिए, और इनऑर्गेनिक अवसरों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

एल्डिको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड

हरियाणा स्थित रियल एस्टेट डेवलपर, एल्डिको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 30 सितंबर 2025 को सेबी के समक्ष अपने आईपीओ पेपर्स फाइल किए थे।

कंपनी के इस इश्यू में 800 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 200 करोड़ रुपये तक का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है। इस इश्‍यू का फेस वैल्यू प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये होगी।

प्रमोटर पंकज बजाज और बंदना कोहली ऑफर फॉर सेल के जरिए 5 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर ऑफर कर रहे हैं, जिनकी कुल कीमत क्रमशः 102 करोड़ रुपये और 98 करोड़ रुपये है। कंपनी बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ सलाह करके, 160 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज़ कम हो जाएगा।

एल्डिको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी की एक मटीरियल सब्सिडियरी, एल्डिको इंफ्राकॉन रियल्टर्स लिमिटेड द्वारा लिए गए कुछ बकाया कर्ज़ों के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए किया जाएगा। बाकी फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

रोटोमैग एनर्टेक लिमिटेड

गुजरात स्थित इंडस्ट्रियल ड्राइव सॉल्यूशंस और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट्स कंपनी, रोटोमैग एनर्टेक लिमिटेड को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 26 सितंबर 2025 को सेबी के पास अपने आईपीओ पेपर्स फाइल किए थे।

कंपनी के फेस वैल्यू प्रति इक्विटी शेयर एक रुपये होगी। इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स, उमेश बलानी, नीलम बलानी, प्रिया बलानी, अंजलि बलानी द्वारा 24,040,162 इक्विटी शेयरों तक का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है। शेयर बेचने वाले अन्य निवेशक बैनियन ट्री ग्रोथ कैपिटल II, पूजा पटेल और सिद्धार्थ पटेल शामिल हैं।

रोटोमैग एनर्टेक लिमिटेड 100 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा जारी किए गए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के रिडेम्पशन के लिए करेगी, कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए 270 करोड़ रुपये की फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

#पारिजातइंडस्ट्रीज #सीएसएमटेक्नोलॉजीज #रोटोमैग_एनर्टेक_लिमिटेड #आईपीओ #सेबीमंजूरी

Exit mobile version