Site icon Wah! Bharat

पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग तेज,

पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग तेज, 27 जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल

मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू कराने की मांग को लेकर बैंक कर्मियों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मीरजापुर जनपद की सार्वजनिक क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारियाें ने बैज धारण कर विरोध दर्ज कराते हुए कार्य किया और 27 जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल में शामिल हाेने की घाेषणा की।

जिला संयोजक सुरेश पाण्डेय ने बताया कि दो वर्ष पूर्व यूएफबीयू और इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को लेकर लिखित समझौता हो चुका है। इसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त कार्य कर कुल कार्यघंटों को यथावत रखने पर सहमति बनी थी, लेकिन यह प्रस्ताव अभी तक केंद्र सरकार के वित्त मंत्री के स्तर पर लंबित है। आरोप लगाया कि सरकार बैंक कर्मियों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है।

उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को 24 घंटे की देशव्यापी बैंक हड़ताल का निर्णय लिया गया है। 24, 25 और 26 जनवरी को अवकाश रहने के कारण हड़ताल के चलते चार दिन तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान चेक क्लियरिंग, नकद लेन-देन सहित अन्य सेवाएं बाधित रहेंगी। जिला संयोजक ने बैंक कर्मियों से कहा है कि 27 जनवरी को हड़ताल को अवकाश न समझें और सुबह 10 बजे इंडियन बैंक डंकीनगंज शाखा के सामने हाेने वाले धरना-प्रदर्शन शामिल हाें।

#यूनाइटेड _फोरम_ ऑफ_ बैंक_ यूनियन्स #यूएफबीयू #पांच_ दिवसीय_ बैंकिंग

Exit mobile version