पहलगाम में टैक्सी ड्राइवर ने पर्यटक को नकदी, आईफोन लौटाया

Date:

श्रीनगर, 6 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर के लोगों की ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की एक और मिसाल कायम करते हुए दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक टैक्सी ड्राइवर ने एक पर्यटक को नकदी, आईफोन और अन्य कीमती सामान से भरा बैग लौटाकर एक सराहनीय उदाहरण पेश किया।

जानकारी के अनुसार पहलगाम में यात्रा पूरी करने के बाद पर्यटक अनजाने में बैग टैक्सी में ही छोड़ आया था। बताया जाता है कि बैग में काफी नकदी, आईफोन और कुछ महत्वपूर्ण निजी सामान थे। बैग को लावारिस देखकर टैक्सी ड्राइवर ने कीमती सामान अपने पास रखने के बजाय मालिक का पता लगाने का प्रयास किया। पर्यटक की पहचान की पुष्टि करने के बाद ड्राइवर ने बैग को सुरक्षित लौटा दिया जिससे पर्यटक और स्थानीय लोगों ने समान रूप से प्रशंसा की।

पर्यटक ने दिखाई गई ईमानदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा भाव दुर्लभ है और कश्मीर के निवासियों में व्याप्त विश्वास और सत्यनिष्ठा के गहरे मूल्यों को दर्शाता है। इस तरह की घटनाएं कश्मीर के लोगों की ईमानदारी और नैतिक आचरण की लंबे समय से चली आ रही प्रतिष्ठा को और मजबूत करती हैं। पिछले कई वर्षों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद ऐसे कृत्य बार-बार इस क्षेत्र के समाज के मजबूत नैतिक ताने-बाने को उजागर करते हैं और आगंतुकों पर एक स्थायी छाप छोड़ते हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के हावभाव कोई छिटपुट घटना नहीं हैं और ईमानदारी के ऐसे ही उदाहरण कश्मीर भर में अक्सर देखने को मिलते हैं, खासकर पर्यटकों के साथ बातचीत के दौरान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सीबीआई ने गंभीर अपराध में वांछित तीन आरोपितों को मलेशिया प्रत्यर्पित किया

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई)...

सेवानिवृत्त होने वाले रेलवे अधिकारियों को अब नहीं मिलेंगे गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। रेलवे मंत्रालय ने सेवानिवृत्त...

यूजीसी के विरोध में सर्व समाज की बैठक,कई भाजपा नेताओं ने दिया इस्तीफा

औरैया, 28 जनवरी (हि. स.)। शहर के शांति वाटिका...

भारत ग्लोबल साउथ−दुनिया के बीच प्रमुख एविएशन गेटवे के रूप में उभर रहा:मोदी

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने...
en_USEnglish