परिवहन निगम की बस के पार्सल में तीन तमंचे बरामद

अपराध

0
44

फर्रुखाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। उप्र परिवहन निगम बस के माध्यम से भेजे गए पार्सल के भीतर अबैध असलहा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शुक्रवार को बस चालक, परिचालक को हिरासत में ले लिया है। चालक और परिचालक से एसओजी ने भी पूछताछ की।

हरदोई डिपो की बस दिल्ली जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली की बस से अबैध असलहा ले जाया जा रहा है। राजेपुर थाना पुलिस ने बस की घेराबंदी कर डबरी पर रोक लिया। पुलिस ने राेडवेज बस से एक पार्सल बरामद किया। पार्सल में पुलिस को अबैध असलहे मिले। असलहे मिलने के बाद पुलिस बस चालक व परिचालक के साथ ही बस को भी थाने ले आयी। बस की सवारियाें को दूसरी गाड़ी से भेजा गया। सूचना मिलने पर एआरएम हरदोई भुवनेश कुमार, एआरएम फर्रुखाबाद राजेश कुमार थाना राजेपुर पंहुचे व हिरासत में बैठे पाली के गांव निजामपुर निवासी चालक पवनेश कुमार, कस्बा पाली निवासी चालक अजय कांत व परिचालक संदीप मिश्रा से पूछताछ की।

मिली जानकारी के मुताबिक बस जब हुल्लापुर पंहुची तो एक कथित मूंगफली विक्रेता ने जनपद हरदोई थाना पाली के गांव साजनपुर निवासी परिचालक संदीप मिश्रा को पार्सल देकर फर्रुखाबाद पंहुचाने के लिए दिया। पुलिस ने डबरी पर बस दबोच लिया। थाना पुलिस मूंगफली विक्रेता की तलाश में हुल्लापुर चौराहे पर कई बार दबिश मार चुकी है। फिलहाल अभी वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। सीओ अमृतपुर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पार्सल से पुलिस को तीन तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा की तमंचे कैसे बस में पंहुचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here