wahbharat

पंजाब में शस्त्रोंं का बड़ा जखीरा बरामद

पंजाब में सुरक्षा बलों ने शस्त्रोंं का बड़ा जखीरा बरामद किया है। बरामद शस्त्रों में 16 पिस्तौल, 38 मैगज़ीन, 1,847 कारतूस और एक मोटर साइकिल शामिल है। गिरफ़्तार किए जाने वालों की पहचान फाज़िल्का के निवासियों के रूप में हुई है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अपराध जाँच एजेंसी (सीआईए) ने पंजाब के फाजिल्का जिले में देर रात एक अभियान में हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया। अधिकारियों ने कहा कि ये पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की तस्करी का प्रयास है। छापेमारी में दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के अनुसार, बीएसएफ द्वारा सीआईए फाजिल्का के साथ मिलकर मिली खुफिया जानकारी के आधार पर थेह कलंदर गाँव में यह संयुक्त अभियान चलाया गया। टीमों ने 16 पिस्तौल, 38 मैगज़ीन, 1,847 ज़िंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान फाज़िल्का के झोक दीपुलाना और महातम नगर गाँवों के निवासियों के रूप में हुई है।

बीएसएफ ने कहा कि खुफिया जानकारी से सीमा पार तस्करी की कोशिश का संकेत मिला था। इसके चलते यह छापेमारी योजनाबद्ध तरीके से की गई। अधिकारियों ने इस ज़ब्ती को एक बड़ी कामयाबी बताया। कहा कि इससे पाकिस्तान से जुड़ी एक बड़ी न-आतंकवादी साजिश को झटका लगा है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक संभावित ख़तरा टल गया है।

Exit mobile version