Site icon Wah! Bharat

नेशनल स्पीड हैंडबाल बॉल महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों में दिल्ली विजयी

विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर में चल रही नेशनल स्पीड हैंडबाल बॉल चेम्पयिनशिप 2025 का हुआ समापन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर मुख्यालय के विवेक विश्वविद्यालय में चल रहे नेशनल स्पीड हैंडबाल बॉल चेम्पयिनशिप 2025 का महिला एवं पुरुष वर्ग दोनो में दिल्ली ने अपनी बादशाहत दिखाते हुये चैम्पयनशिप अपने नाम की। फाइनल में महिला वर्ग में दिल्ली ने हरियाणा को 13-08 से परास्त किया ,वही पुरुष वर्ग में दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 15-13 से पराजित किया। तृतीय स्थान पर पुरुष वर्ग में विवेक विश्वविद्यालय एकेडमी एवं महिला वर्ग मे छत्ताीसगढ रहा। मैन आँफ द टुर्नामेंट उत्तर प्रदेश टीम हर्ष यादव रहो वूमेन आफ द टुर्नामेंट दिल्ली टीम की तनिषा रही।


समापन कार्यक्रम में मुख्य इअतिथि के रुप में पधारे विवेक विश्वविद्यालय के चांसलर अमित गोयल, स्पीड हैडबाल फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमित मान, स्पीड हैडबाल फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव विवेक गिरि, स्पीड हैडबाल फेडरेशन संस्थापक सदस्य पप्पल गोस्वामी, प्रोचांसलर दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष डी0के अग्रवाल, कुलपति प्रोफेसर एन के गुप्ता, कुलसचिव डा हितेश शर्मा, आदि के द्वारा संयुक्त रुप से टीमों को पुरुष्कृत कर किया गया।


इस अवसर पर अमित गोयल ने सभी विजयी खिलाडियो को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि खेल भावना खेल में महत्वपूर्ण होती है जो अनुशासन और संयमित होकर खेलते है विजयी होते है। हार जीत खेल का हिस्सा होते है।
नेशनल हैंड बाल के सचिव मान सिंह ने कहा कि फेडरेशन का उददेश्य गावों में छिपी प्रतिभा को खोजना है हमारा देश आने वाले समय में सबसे ज्यादा पदक लाने वाला बनेगा।
कुलपति एन के गुप्ता ने कहा कि जनपद बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय नेशनल चेम्पयिनशिप का आयोजन किया जाना जनपद बिजनौर के लिए सम्मान की बात है भविष्य में विश्व्विद्यालय अन्य राष्ट्रीय स्तर के खेलो को बिजनौर में आयोजित करायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विश्वविद्यालय के कीड़ाधिकारी डा मुकुल कुमार, डा राजीव चैधरी, डा दीप्ती डिमरी, डा एस, के त्यागी, डा सर्वेश शीतल, डा सौरभ शर्मा, डॉ देबाशाीष, डा हर्ष,, डा संजय त्यागी, डा मीना, डा रिजवान, पंकज त्यागी एवं सभी प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version