
लखनऊ। पुलिस लाइन लखनऊ में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुष्पगुच्छ देकर मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने स्वागत किया।
मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति का चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात मॉक ड्रिल का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
मॉकड्रिल के समय डी जी सिविल डिफेंस डी के ठाकुर जिलाधिकारी/नियंत्रक सिविल डिफेंस विशाख लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सी पी अमरेंद्र कुमार सेंगर आदि उपस्थित रहे।
मॉक ड्रिल के प्रथम चरण में सामान्य जनजीवन का दृश्य प्रदर्शित किया गया। इसी दौरान कंट्रोल रूम से रेड अलर्ट की सूचना प्राप्त होते ही सायरन बजाया गया तथा ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न की गई। फाइटर जेट द्वारा बमबारी एवं विस्फोट की आवाज़ों के माध्यम से आपातकालीन परिस्थिति का सजीव प्रदर्शन किया गया।
सायरन बजते ही नागरिकों द्वारा बंकर एवं खुले मैदान में निर्धारित सुरक्षा उपाय अपनाते हुए स्वयं को सुरक्षित करने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पेट्रोल, लकड़ी एवं गैस सिलेंडर से उत्पन्न आग की घटनाओं का भी प्रदर्शन किया गया।
रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में आग, चलती कार में विस्फोट तथा मैदान में घायल नागरिकों की स्थिति दर्शाई गई।
लगभग दो मिनट बाद ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। आईसीओ द्वारा कंट्रोल रूम को हताहतों की संख्या एवं स्थिति की जानकारी दी गई तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस को तत्काल सूचना दी गई।
स्वयंसेवकों द्वारा घायलों की सहायता एवं सुरक्षित नागरिकों को स्थानांतरित करने का कार्य किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान वार्डनों द्वारा विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने की विधियों का प्रदर्शन किया गया। पेट्रोल की आग को कंबल से, लकड़ी की आग को फायर एक्सटिंग्विशर से तथा सिलेंडर में लगी आग को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर बुझाया गया। कार दुर्घटना में बेहोश कैजुअल्टी को शीशा तोड़कर बाहर निकालकर सीपीआर देकर जीवन रक्षा का अभ्यास कराया गया।
इसके अतिरिक्त, बहुमंजिला भवन में आग लगने की स्थिति में पहली मंज़िल पर फँसे बच्चे को जाल के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतारने तथा फायर सूट पहनकर आग में फँसी कैजुअल्टी को बाहर निकालने का प्रदर्शन किया गया। सभी विभागों की आपातकालीन गाड़ियों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया गया।
चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र द्वारा विशेष प्रदर्शन के अंतर्गत आग से पैराशूट पहनकर कैजुअल्टी को सुरक्षित बाहर निकालकर उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में आम नागरिकों, स्वयंसेवकों एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय एवं त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को सुदृढ़ करना रहा।