नहाने के दौरान दो कैदियों में हिंसक झड़प,एक कैदी ने गैंगस्टर का गाल चबाया

अपराध

0
47

महोबा, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में उपकारागार में नहाने को दौरान दो कैदी आपस में भिड़ गए, जहां शनिवार को एक कैदी ने गैंगस्टर एक्ट में बंद कैदी का गाल चबा लिया है। घायल कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद मुख्यालय स्थित उपकारागार में बैरक नंबर छह में कैदी कमलेश 2021 से चोरी और गैंगस्टर मामले में बंद है, उसी बैरक में गैर इरादतन हत्या के मामले में हरिओम भी 2023 से बंद है। जहां शनिवार को नहाने के लिए बंदियों की लाइन लगी थी। इसी दौरान कैदी हरिओम ने गैंगस्टर एक्ट में बंद कमलेश पर ठंडा पानी डाल दिया। जिससे कमलेश का पारा चढ़ गया और दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई । जो कि मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान हरिओम ने कमलेश के गाल में दांतों से जोर से चबा लिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग कराते हुए घायल कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जेलर पी के मिश्रा ने बताया नहाने के दौरान दोनों बंदियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जहां पानी के छींटे पड़ने से दोनों में विवाद हो गया है । दोनों एक ही बैरक में रहते हैं। विवाद को शांत कराते हुए घायल कैदी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here