नजीबाबाद में शराब और चिकन पार्टी के बाद युवक की मौत

0
16

तीन साथियाें की हालत नाजुक

बिजनौर, ३० जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नजीबाबाद कस्बे में शराब और चिकन पार्टी के बाद एक युवक की मौत हाे गई है जबकि तीन अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें बरामद कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मृतक का पाेस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक कारणाें का पता चल पाएगा।

बिजनौर जनपद के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक इलेक्ट्रिशियन दुकान बंद करने के बाद ऊपर की मंजिल पर अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। सभी ने कोल्ड ड्रिंक और चिकन के साथ शराब का सेवन किया। कुछ ही देर बाद जलालाबाद निवासी नौशाद की हालत अचानक बिगड़ गई। लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नौशाद की मौत के कुछ समय बाद कामरान, अफसार और चंद्र प्रकाश की तबीयत भी खराब होने लगी। तीनों को अलग-अलग अस्पतालों में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी अभिषेक झा और एएसपी डॉ. केजी सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी अभिषेक ने बताया कि अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें मिली हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि शराब में किसी प्रकार की जहरीली मिलावट तो नहीं थी।—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here