धार्मिक स्थलों के आसपास कार्रवाई गलत,लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं :डा हसन

0
32

मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई हर जगह समान रूप से होती तो लोग धैर्य रखते हैं। लेकिन जब धार्मिक स्थलों के आसपास कार्रवाई होती है तो लोगों की भावनाएं जुड़ी होने के कारण उसका विरोध स्वाभाविक है। यह बातें समाजवादी पार्टी संसदीय दल के पूर्व नेता व पूर्व सांसद डा. एसटी हसन ने शनिवार को मीडिया को सम्बोधित करते हुए कही।

डॉ. एसटी हसन ने कहा कि अगर कहीं अवैध अतिक्रमण है तो कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए जिनकी मौजूदगी में दिल्ली वाली कार्रवाई हुई। उन्होंने हिंसा भड़काने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैजे इलाही मस्जिद सौ साल पुरानी है और अतिक्रमण के नाम पर

एमसीडी की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जबरदस्ती की गई। ऐसे में लोग कब तक चुप रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here