दिल्ली की हवा में हुआ काफी सुधार, एक्यूआई 282 दर्ज

0
11

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश के कारण पिछले कई दिनों से प्रदूषण से खराब स्थिति से गुजर रही राजधानी की हवा में काफी सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)शुक्रवार को गुरुवार की अपेक्षा 322 से घटकर 282 दर्ज किया गया है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आज जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शाम 4 बजे तक एक्यूआई 282 दर्ज किया गया। गाजियाबाद का 278, नोएडा का 270, ग्रेटर नोएडा का 249, गुरुग्राम का 227 और फरीदाबाद का एक्यूआई 216 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है।

राजधानी के अन्य इलाकों जैसे वजीरपुर का 329, सीरी फोर्ट का 328, आनंद विहार का 3 बजे तक एक्यूआई 317, रोहिणी का 313, चांदनी चौक का 306, पंजाबी बाग का 302 और नरेला का 301 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है जबकि आईटीओ का 284, नजफगढ़ का 253 आईआईटी, दिल्ली का 250, श्री अरबिंदो मार्ग का 250 तथा अया नगर का एक्यूआई 240 रहा, जो अभी ‘खराब’ श्रेणी में है।

इसके अलावा, लोधी रोड का 193, आईजीआई एयरपोर्ट का 190 और पूसा आईएमडी का 185 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here