तमिलनाडु में शीघ्र ही बनेगी डबल इंजन सरकार: प्रधानमंत्री मोदी

0
12

द्रमुक शासन के अंत की उलटी गिनती शुरू : प्रधानमंत्री मोदी

मदुरांतकम, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) शासन के अंत की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य की जनता अब सत्ता परिवर्तन चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनना तय है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “वर्ष 2026 में यह मेरी तमिलनाडु की पहली यात्रा है। पोंगल, तमिलनाडु के विकास और महान नेता एमजीआर की स्मृतियों से जुड़े इस पावन सप्ताह में यहां आकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। पोंगल के बाद राज्य में उत्साह और उल्लास का वातावरण है। भारत के विकास में तमिलनाडु के लोगों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, इस पवित्र भूमि से मैं उन्हें नमन करता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु अब सत्ता परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता द्रमुक सरकार से मुक्ति चाहती है और राजग को अवसर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में द्रमुक का सत्ता से जाना तय है और मंच पर मौजूद सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर राजग निश्चित रूप से राज्य में सरकार बनाएगा।

प्रधानमंत्री ने द्रमुक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई और पिछले पांच वर्षों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि द्रमुक शासन भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध की राजनीति पर आधारित है तथा राज्य में लोकतंत्र के बजाय एक परिवार के हित में शासन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार को लोकतांत्रिक जवाबदेही का कोई ज्ञान नहीं है। राज्य में भ्रष्टाचार इस स्तर तक फैल चुका है कि आम जनता ही नहीं, बल्कि बच्चे तक इससे परिचित हैं। यदि ऐसा शासन जारी रहा, तो जनता शांति से नहीं रह सकेगी। इसलिए तमिलनाडु को द्रमुक के चंगुल से मुक्त कराना राजग की जिम्मेदारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान, जिसमें द्रमुक भी भागीदार थी, तमिलनाडु को उसका हक नहीं मिला। लेकिन पिछले 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने तमिलनाडु को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता दी है और 11 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राज्य को प्रदान की हैं। यह राशि कांग्रेस–द्रमुक सरकारों के कार्यकाल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी तमिलनाडु की अनदेखी नहीं की। राज्य में 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया है और वंदे भारत सहित कई नई ट्रेनों की शुरुआत की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की सबसे बड़ी ताकत उसके किसान हैं। भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत देशभर में किसानों को अब तक 4 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर मौजूद अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाड़ी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) सहित सभी गठबंधन सहयोगियों का आभार जताया और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत की।

उल्लेखनीय है कि यह आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजग की पहली बड़ी जनसभा मानी जा रही है, जिसे लेकर गठबंधन में खासा उत्साह देखा गया। जनसभा में अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाड़ी के. पलानीस्वामी, पीएमके नेता अंबुमणि रामदास, एएमएमके महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन सहित राजग के सभी सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मदुरांतकम से प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

चेंगलपट्टू, 23 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेंगलपट्टू जिले के मदुरांतकम से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनावी अभियान का शंखनाद किया। प्रधानमंत्री यहां आयोजित राजग की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र की राजग सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “2014 से पहले जब दिल्ली में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन की सरकार थी, तब तमिलनाडु के विकास के लिए बहुत कम धनराशि दी जाती थी। पिछले 11 वर्षों में केंद्र की राजग सरकार ने केवल प्रत्यक्ष ट्रांसफर के माध्यम से तमिलनाडु को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये दिए हैं, जो कांग्रेस-द्रमुक सरकार के समय दिए गए फंड से लगभग तीन गुना अधिक है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के लोगों के कल्याण के लिए लगातार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-द्रमुक शासनकाल में गरीबों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के नाम पर केवल घोटाले हुए, जबकि राजग सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी केरल से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार उनका आगमन दोपहर 2.15 बजे होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से वे लगभग 2.40 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे।

चेन्नई हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, राज्य सरकार के मंत्री था.मो. अंबरसन, भाजपा और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता, मुख्य सचिव मुरुगानंदम तथा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वेंकटरामन उपस्थित रहे।

हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री मोदी विशेष हेलीकॉप्टर से मदुरांतकम रवाना हुए। मदुरांतकम के हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल पर अन्नाद्रमुक और भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अन्नाद्रमुक के महासचिव एडप्पाड़ी के. पलानीस्वामी, उप महासचिव के.पी. मुनुसामी, नथम विश्वनाथन, कोषाध्यक्ष डिंडीगुल श्रीनिवासन, वरिष्ठ नेता एस.पी. वेलुमणि, पूर्व मंत्री थंगमणि सहित राजग के अन्य सहयोगी दलों के नेता शामिल थे।

प्रधानमंत्री मोदी इस जनसभा के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजग की रणनीति को जनता के सामने रख रहे हैं। जनसभा को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की उपस्थिति देखी जा रही है।————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here