Site icon Wah! Bharat

छिंदवाड़ा में रेल हादसा टला,चलती पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे इंजन से हुए अलग

20 मिनट तक थमी रही ट्रेन

छिंदवाड़ा, 27 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार दोपहर काे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां छिंदवाड़ा जंक्शन से होकर गुजरने वाली सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की कपलिंग अचानक टूट गई, जिससे ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे, इंजन सहित बाकी ट्रेन से अलग हो गए। गनीमत रही कि उस वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी अनुसार ट्रेन अपने निर्धारित समय मंगलवार सुबह करीब 8 बजे छिंदवाड़ा स्टेशन से बैतूल के लिए रवाना हुई थी। स्टेशन से निकलकर कुछ ही दूरी पर स्थित चार फाटक के पास पहुंचते ही जब ट्रेन रफ्तार पकड़ रही थी, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ कपलिंग टूट गई। कपलिंग टूटने से चलती ट्रेन में अचानक झटका लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए ट्रेन के भीतर चीख-पुकार का माहौल बन गया। ट्रेन के तीन डिब्बे अलग हाे गए और पटरी पर ही रुक गए, जबकि इंजन और शेष डिब्बे कुछ दूरी पर जाकर रुके। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। एहतियातन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतर आए और डब्बों के अलग होने की वजह जानने के लिए ट्रैक के किनारे जमा हो गए।

रेलवे की तत्परता, 20 मिनट बाद फिर रवाना

ट्रेन के डब्बे अलग होने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे प्रबंधन के अनुसार, प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी के कारण कपलिंग टूटने की आशंका है। मौके पर ही मरम्मत और जोड़ने का काम किया गया। करीब 20 मिनट के सुधार कार्य के बाद ट्रेन को दोबारा जोड़कर बैतूल के लिए रवाना कर दिया गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय ट्रेन की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कपलिंग में आई तकनीकी खामी को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

#छिंदवाड़ाबड़ारेलहादसाटला

Exit mobile version