छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में एक महिला सहित चार नक्सली ढेर

0
28

– एक नक्सली की पहचान दिलीप बेड़जा, अन्य तीन शव की पहचान शेष

बीजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर जिले में शनिवार काे हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक महिला सहित चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उनके पास से दाे एके-47 रायफल बरामद हुई हैं।

इन नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ डीवीसीएम कैडर का नक्सली दिलीप वेंडजा शामिल है, अन्य तीन नक्सली की पहचान नहीं हुई है।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दोनों नक्सलियों के शव और 2 एके-47 रायफल बरामद कर लिए हैं। नेशनल पार्क जंगल के जिस इलाके में नक्सलियाें से मुठभेड़ हो रही है, वह नक्सली पापाराव का इलाका है, पापाराव नेशनल पार्क क्षेत्र का इंचार्ज है। पापाराव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता बचा सदस्य है। अगर पापाराव मारा गया तो नक्सलियाें के डीकेएसजेडसीएम कैडर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल–पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी केडीव्हीसीएम कैडर का नक्सली दिलीप बेड़जा एवं अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी/कोबरा/एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह से संयुक्त टीम एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। अब तक मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों के शव तथा उनके पास से 303 रायफल एवं दो एके 47 स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से दोपहर तक दो माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। तत्पश्चात शाम के समय माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित दो और माओवादी कैडरों के शव भी बरामद किए गए।

#छत्तीसगढ़ # बीजापुर #नक्सली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here