Site icon Wah! Bharat

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में पावर प्लांट में विस्फोट, छह लोगों की मौत

बलोदा बाजार, 22 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र स्थित बकुलाही इलाके में गुरुवार सुबह रियल इस्पात एंड पावर प्लांट में हुए विस्फोट कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस प्रशासन और संबंधित अस्पताल के डॉक्टरों ने की है। कम से कम चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

रियल इस्पात एंड पावर प्लांट के डीजीएम संदीप पाटिल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए नियमानुसार मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि मलबे में अभी भी कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। पुलिस, प्रशासन और आपदा राहत टीमें (एसडीआरएफ ) मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, विस्फोट तकनीकी खराबी या बॉयलर/प्लांट में अत्यधिक दबाव बढ़ने के कारण हो सकता है।

पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और आपदा प्रतिक्रिया दल राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हताहतों के प्रति शोक व्यक्त किया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और पूरी तरह से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

#छत्तीसगढ़ #बलौदा_ बाजार #पावरप्लांट _विस्फोट #छह _ मौत

Exit mobile version