Site icon Wah! Bharat

चार लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल

नाहन, 28 दिसंबर (हि.स.)। सीटू जिला सिरमौर कमेटी की बैठक रविवार को इंदु तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार के चार मजदूर विरोधी लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल आयोजित की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि ये कानून मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला हैं।

बैठक में मांग की गई कि मिड-डे मील योजना में क्लस्टर व्यवस्था के नाम पर हो रही छंटनी रोकी जाए और मेडिकल फिटनेस फीस शिक्षा विभाग वहन करे। मंडी जिले में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और आंगनवाड़ी को पिछले तीन माह का केंद्र का मानदेय दिया जाए, सीटू जिला महसचिव आशीष कुमार ने कहा की 108/102 एम्बुलेंस कर्मियों की लंबित मांगें तुरंत पूरी की जाएं तथा सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए।

इस अवसर पर सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि सरकार तुरंत श्रम कानूनों को लागू करे, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

Exit mobile version