उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए घोषणा की है कि 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में अवकाश रहेगा। शासनादेश की मुख्य बातें
- यह अवकाश सार्वजनिक/ऐच्छिक श्रेणी में रखा गया है।
- आदेश के अनुसार, इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, निगम, परिषद, शैक्षणिक संस्थान तथा अधीनस्थ कार्यालय बंद रहेंगे।
- कर्मचारियों और अधिकारियों को इस दिन कार्य से मुक्त रखा जाएगा ताकि वे गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकें।


