Site icon Wah! Bharat

क्रिसमस पर आज शेयर बाजार बंद, कल होगा कारोबार

नई दिल्‍ली, 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बंद रहेगा। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कारोबार नहीं होगा। अब शेयर बाजार शुक्रवार को खुलेगा और बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग होगा।

शेयर बाजार के साथ आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेगा और ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं, एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स दोनों ही एक्सचेंज में मॉर्निंग और ईवनिंग सेशन बंद रहेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्‍स 116.14 अंक यानी 0.14 फीसदी टूटकर 85,408.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 37.45 अंक यानी 0.14 फीसदी अंक की गिरावट के साथ 26,139.70 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version