क्यूबा को तेल आपूर्ति पर ट्रंप की चेतावनी,अमेरिका से समझौते की सलाह

0
17

वॉशिंगटन, 11 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अब उसे वेनेजुएला से न तो तेल मिलेगा और न ही आर्थिक सहायता। साथ ही उन्होंने क्यूबा को अमेरिका के साथ समझौता करने की भी सलाह दी है।

ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि वेनेजुएला से वर्षों तक तेल और धन पर निर्भर रहने वाला क्यूबा अब उस समर्थन से वंचित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्यूबा के लिए बेहतर होगा कि वह “बहुत देर होने से पहले” अमेरिका से समझौता कर ले।

दरअसल, क्यूबा लंबे समय से वेनेजुएला से तेल आयात करता रहा है। हाल के घटनाक्रम में अमेरिकी कार्रवाई के बाद वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने अपना तेल अमेरिका को भेजना शुरू कर दिया है, जिससे क्यूबा की ऊर्जा आपूर्ति पर संकट गहराता दिख रहा है।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आकलन के अनुसार, क्यूबा की अर्थव्यवस्था पहले से ही बिजली कटौती, व्यापार प्रतिबंधों और संसाधनों की कमी से जूझ रही है। कृषि और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्र गंभीर दबाव में हैं। ऐसे में वेनेजुएला से तेल की आपूर्ति रुकना क्यूबा की सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष के शुरुआती 11 महीनों में वेनेजुएला ने प्रतिदिन औसतन करीब 27 हजार बैरल तेल क्यूबा को भेजा था, जो उसकी कुल जरूरत का लगभग आधा था। विशेषज्ञों का मानना है कि इस आपूर्ति के बंद होने से क्यूबा की ऊर्जा और आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here