Site icon Wah! Bharat

केजीएमयू में हुई तीन वर्षीय बच्ची की दुर्लभ न्यूरो सर्जरी

लखनऊ,29 जनवरी (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यूरो सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंकुर बजाज ने मात्र तीन वर्ष की बच्ची की जटिल न्यूरो सर्जरी कर उसे नया जीवन प्रदान किया है।

चिकित्सक डॉ. अंकुर बजाज ने गुरूवार काे बताया कि बीते दिनों लखनऊ में खेलते समय रहस्यमय परिस्थितियों में बच्ची के मस्तिष्क में गोली लग गयी थी। इसकी जानकारी सीटी स्कैन से हुई थी। समस्या यह थी कि वह बुलेट गोली तेजी से मस्तिष्क के अंदर स्थान बदल रही थी। इसके कारण 25 घंटे के भीतर कई बार सीटी स्कैन कराना पड़ा और हर बार गोली अलग स्थान पर पाई गई। यह एक अत्यंत दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण मामला था। ऐसे असामान्य और जोखिमपूर्ण हालात में भी घूमती हुई गेंद सरीखी बुलेट को सफलतापूर्वक बाहर निकालकर एक मिसाल कायम की है। बच्ची के हाथ-पैर पुनः सक्रिय हो गए हैं और तेजी से स्वस्थ हो रही है।

Exit mobile version