
कार्बी आंगलोंग (असम), 21 जनवरी (हि.स.)।कार्बी आंगलोंग जिला मुख्यालय शहर डिफू के डिमासा इलाके में कुआं खोदने के दौरान तीन श्रमिक की मौत हो गई । पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के डिफू डिमासा सालेम टीस गांव में कुआं खोदने के दौरान तीन श्रमिकों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अग्निशमन और एसडीआरएफ की मदद से कुआं से तीनों श्रमिकों का शव बाहर निकाला।
मारे गए श्रमिकों की पहचान टीस तेरांग, हरि तैरन और लंसदर तेरांग के रूप में की गई है। पुलिस सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
#असम #कार्बी #आंगलोंग #तीन_ मरे
