बीजेपी में शामिल हुई मैथिली ठाकुर लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

Date:

!

एक उभरती या फिर यह कहें कि उभर चुकी गायिका का मात्र 25 वर्ष की उम्र में अचानक राजनीति में आना और आते ही चुनाव लड़ना अटपटा लग रहा है।मैथिली बेहद प्रतिभाशाली लोकगायिका हैं। वे बचपन से गा रहीं हैं अभी बहुत लम्बा कैरियर सामने है।सच कहें तो भजन और लोक गायकी में जो मुकाम शारदा सिन्हा और मालिनी अवस्थी ने हासिल किया है , मैथिली भी उसी ओर बढ़ रही हैं। अविवाहित और बच्ची सी दिखती मैथिली की आवाज का बिहार ही नहीं पूरा देश दीवाना है।पूरी दुनिया से जुड़ने की सामर्थ्यवान मैथिली एक पार्टी में सिमटकर क्या हासिल करेंगी , वे जानें।चुनाव तो जीत जाएंगी लेकिन कितना आगे बढ़ पाएंगी कहना मुश्किल है

इसे में याद आती हैं मशहूर और विश्वविख्यात पंडवानी गायिका तीजन बाई। लोकगायन में भूपेन हजारिका और नरेन्द्र सिंह नेगी ने बड़ा नाम कमाया।वैसे गायन , लोक गायन , शास्त्रीय गायन , सुगम गायन और फिल्म संगीत के क्षेत्र में असंख्य नाम हैं जिन्होंने देश विदेश में बेहद ऊंचे मकाम हासिल किए।वाद्य यंत्रों के क्षेत्र में भी कईं बड़े बड़े नाम हैं।उन सभी स्वनामधन्य महापुरुषों की बाबत सभी जानते हैं।राजनीति बड़ी छलिया है। इसने खिलाड़ियों , फिल्मों , न्याय पालिकाओं , ब्यूरोक्रेसी , नौकरी पेशाओं , संतई आदि क्षेत्रों की बहुत से प्रतिभाओं को विचलित किया है।क्या करें राजनीति में ग्लैमर ही इस कदर है।।कौन कौन रहे नाम बताने की जरूरत नहीं सब जानते हैं।कल भी थे ,आज भी हैं और कल भी रहेंगे।हमने कहा न कि राजनीति बड़ी छलिया है , अपने इशारों पर नचाती भी है , रुलाती भी है , खिलाती भी है।

राजनीति को इस्तेमाल करना आता है , खूब आता है।कोई आम आदमी हो या कलाकार , राजनीति के रंग हजार।तो क्या हुआ जो मैथिली चली गईं।जो जनता उन्हें सुनती है , फर्श से अर्श पर पहुंचाती है , उसी की सेवा का अवसर मिले तो अच्छा है।

राजनीति भी एक कशिश है साहब , जब चुनावी ढोल बजते हैं , दिल मचल ही जाता है और फिर वर्तमान राजनीति में भी जब हेमामालिनी , कंगना , जया , रेखा आदि ने दखल दी तो सभी का दिल मचल ही जाता है।ये तो फिर भी बिहार से एक छोटी उम्र की गायिका हैं।अब मैथिली ठाकुर चुनावी फेज में राजनीति में आई तो राजनीति तो उन्हें भुनाएगी ही

तो गाए जाओ , सुनाए जाओ मैथिली। बस इतना याद रखना कि बड़ी कठिन है डगर पनघट की …

…..कौशल सिखौला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सभी पाठक नेता हों यह जरूरी नहीं लेकिन सभी नेता पाठक होते हैं :नौसेना प्रमुख

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश...

सरकार ने सट्टेबाजी-जुआ से जुड़े 242 अवैध वेबसाइट लिंक किए प्रतिबंधित

नई दिल्‍ली, 16 जनवरी (हि.स)। केंद्र सरकार ने अवैध...

स्पिरिट’ की रिलीज डेट का ऐलान

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्पिरिट'...
en_USEnglish