उपराष्ट्रपति, पीएम और गृहमंत्री ने मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर शोक प्रकट किया

Date:

उपराष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर शोक प्रकट किया।उन्होने इसे राष्ट्रीय क्षति बताया। कहा कि श्री सुतार ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, महात्मा गांधी एवं छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान नेताओं की असंख्य कृतियों में योगदान के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत पर अमिट छाप छोड़ी है।


उपराष्ट्रपतिसीपी राधाकृष्णन ने कहा कि श्री राम सुतार के रचनात्मकता, समर्पण और कलात्मक उत्कृष्टता से परिपूर्ण जीवन ने अपनी निपुणता एवं दूरदृष्टि से पीढ़ियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनकी मूर्तियां सदैव भारत की आत्मा, संस्कृति और इतिहास के लिए शाश्वत सम्‍मान का प्रतीक रहेंगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री राम सुतार जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री राम सुतार जी एक उत्‍कृष्‍ट मूर्तिकार थे, जिनकी कला ने भारत को केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सहित कुछ सबसे प्रसिद्ध स्मारक दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुतार के कार्यों को हमेशा भारत के इतिहास, संस्कृति और सामूहिक भावना की शक्तिशाली अभिव्यक्ति के रूप में सराहा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री सुतार की कृतियां जिन्‍होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय गौरव को अमर कर दिया है, कलाकारों और नागरिकों को प्रेरित करती रहेंगी।

प्रधानमंत्री ने एक्‍स पर लिखा;

श्री राम सुतार जी के निधन से अत्‍यंत दुख हुआ है। वे एक उत्‍कृष्‍ट मूर्तिकार थे जिनकी कला ने भारत को केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सहित कई प्रतिष्ठित स्मारक दिए। उनकी कृतियों को भारत के इतिहास, संस्कृति और सामूहिक भावना की सशक्त अभिव्यक्ति के रूप में हमेशा सराहा जाएगा। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय गौरव को अमर कर दिया है। उनकी कृतियां कलाकारों और नागरिकों को समान रूप से प्रेरित करती रहेंगी। उनके परिवार, प्रशंसकों और उनके अद्भुत जीवन और कार्यों से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आर्किटेक्ट, महान मूर्तिकार राम सुतार जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आर्किटेक्ट, महान मूर्तिकार राम सुतार जी का निधन अत्यंत दुःखद है। भारतीय संस्कृति व विरासत को युवा पीढ़ी के बीच चिरस्मरणीय बनाने हेतु ऐतिहासिक मूर्तियों का निर्माण करने वाले राम सुतार जी ने अजंता, एलोरा की मूर्तियों के जीर्णोद्धार में भी अहम भूमिका निभाई। उनका निधन भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 94 करोड़ से अधिक के अनुदान जारी किए गए

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में ग्रामीण स्थानीय निकायों/पंचायती राज...

प्रधानमंत्री 20-21 दिसंबर को पश्चिम बंगाल−असम का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री असम में लगभग 15,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं...

अरावली चौराहे पर: जब परिभाषा तय करती है भविष्य

- डॉ सत्यवान सौरभ -  अरावली पर्वतमाला, जो विश्व की सबसे...
en_USEnglish