उन्नाव रेप मामला : संसद के पास प्रदर्शन, योगिता भायना समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

Date:

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिए जाने के विरोध में शनिवार को संसद भवन के पास प्रदर्शन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भायना, कांग्रेस नेता मुमताज़ पटेल और अन्य प्रदर्शनकारी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी शाम करीब चार बजे संसद परिसर के आसपास पहुंचे और सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। वे दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए प्रदर्शनकारियों को बताया कि संसद क्षेत्र प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान नहीं है और उन्हें वहां से हटने को कहा गया। जब प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर हिरासत में ले लिया।

यह कार्रवाई उस विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद हुई, जो उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन और योगिता भायना के साथ मिलकर दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर किया था। पीड़िता की मां ने कहा था कि वह हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी और उन्हें शीर्ष अदालत पर पूरा भरोसा है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव रेप मामले में दोषी ठहराए गए और आजीवन कारावास की सजा पाए पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अपील लंबित रहने तक जमानत देने का आदेश दिया था। अदालत ने सख्त शर्तें भी लगाईं हैं, जिनमें पीड़िता के निवास स्थान के पांच किलोमीटर के दायरे में प्रवेश पर रोक शामिल है।

हालांकि, सेंगर अभी जेल में ही रहेगा क्योंकि वह पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल की सजा भी काट रहा है और उस मामले में उसे जमानत नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमित शाह द्वारा पतंजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण

हरिद्वार, 22 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री...

एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने कॉक्लियर इम्प्लांट कर युवक की श्रवण शक्ति लौटायी

लखनऊ, 22 जनवरी (​हि.स.)। चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व नवाचार...

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा,चार जवानों की मौत

भद्रवाह, 22 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में...
en_USEnglish