Site icon Wah! Bharat

उत्तर प्रदेश : विधान परिषद में सपा सदस्यों ने उठाया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

लखनऊ, 22 दिसंबर (हि स)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ मानसिंह ने पूछा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया गया है? इसके जवाब में सरकार की ओर से नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 01 अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू है।

नई पेंशन प्रणाली सरकार के राजकोषीय स्थिति में संतुलन बनाए रखने तथा न केवल सरकारी कर्मचारी अपितु संगठित व असंगठित क्षेत्र के कार्मिकों और समान्य जन के लिए बेहतर राष्ट्रव्यापी वृद्धावस्था सुरक्षा व्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से लायी गयी है। इस पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है। इसलिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय।

Exit mobile version