उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने घोषित की परीक्षा तिथियां

0
36

देहरादून, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।

बोर्ड की लिखित परीक्षाएं आगामी 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी जबकि 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।परीक्षा समिति की बैठक के बाद परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 156 संवेदनशील और 6 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील हैं।

इस बार बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 121 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 1 लाख 12 हजार 679 व इंटरमीडिएट में 1 लाख 3 हजार 442 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षाएं पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न एक बजे तक कराई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here