देहरादून, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के चार धामों के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से राज्य शीतलहर की जद में है। मौसम विभाग ने आज भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व हिमस्खलन की संभावना जताई है।
रक्षा भू-सूचना अनुसंधान संस्थान (डीजीआरई), चंडीगढ़ के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार शाम 05:00 बजे तक उत्तराखण्ड के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व हिमस्खलन की संभावना है। जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ सबसे अधिक प्रभावित रहेगा। इन जिलों को डेंजर लेवल 3 व जनपद बागेश्वर को डेंजरलेवल–2 श्रेणी में रखा गया है। इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की स्थिति में हिमस्खलन की घटनाओं की आशंका व्यक्त की गई है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया है।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने संवेदनशील क्षेत्रों में निवासरत स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों एवं पर्वतीय मार्गों पर आवागमन करने वाले लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
बर्फबारी के कारण स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी
राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम और बर्फबारी के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 1 से 12 वीं तक के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
#उत्तराखंड #बर्फढंंकेचारों धाम #बर्फबारी
