अमित शाह ने में तीसरे ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव’ का किया उद्घाटन

0
14

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली के सराय काले खां स्थित यमुना फ्लडप्लेन में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा विकसित ‘बांसेरा’ घास के मैदान में तीसरे ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली सरकार से इस उत्सव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए एक विशेष समिति बनाने का आग्रह किया।

अमित शाह ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि वह दिल्ली को पतंग उत्सव का वैश्विक केन्द्र बनाने के लिए एक समिति का गठन करे। इस पहल से न केवल पूरे देश इस उत्सव से जोड़ेगा, बल्कि दिल्ली भविष्य में अंतरराष्ट्रीय पतंगबाजों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनकर उभरेगी।

आयोजन स्थल ‘बांसेरा’ की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा, “आज यहां देश की हर नस्ल का बांस मौजूद है। यह स्थान इस बात का परिचायक है कि यदि कोई अपने संकल्प के लिए कृतनिश्चयी हो, तो ऐसे ही सुंदर परिणाम आते हैं।” उन्होंने सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने और देश भर में मनाए जाने वाले उत्तरायण पर्व की देशवासियों को बधाई दी और कहा कि भारत में उत्सव समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

गृह मंत्री ने इतिहास को याद करते हुए ‘साइमन कमीशन’ के विरोध के दौरान पतंग उत्सव की भूमिका को भी रेखांकित किया, जो देशभक्ति की भावना जगाने का एक जरिया बना था। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों को एक प्राकृतिक और सुंदर स्थान प्रदान करने के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय मंच देना है। ‘बांसेरा’ अब दिल्लीवासियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन और सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित हो चुका है।

इस मौके पर गृह मंत्री के साथ दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मुख्य सचिव राजीव वर्मा और डीडीए के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

#Amit-Shah #International-Kite-Festival

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here