अब अमेरिका नही ऑस्ट्रेलिया ,यूरोप ब्रिटेन जाओ

Date:

− कौशल सिखौला

टैरिफ के बाद अब ट्रंप का 88 लाख का वीजा ? हद है भाई ! बन्दा पूरा बदला लेने पर उतारू है । किस बात का बदला ? उसी का बदला जब भारत ने सीजफायर के झूठ पर ट्रंप को बेनकाब कर दिया , उसी बात का बदला । छोड़ो भी अमेरिका के पीछे पूरी तरह दीवाना होना । ऑस्ट्रेलिया यूरोप या ब्रिटेन जाओ । वैसे अपने देश में भी बहुत बड़े बड़े शिक्षण संस्थान हैं , बड़ी बड़ी कंपनियां हैं । यहीं रह लो भाई । थोड़ा कम खा लेंगे , थोड़ा कम पी लेंगे । अपनी धरती अपना वतन , अपनी मिट्टी अपना चमन । ट्रंप में इतनी अकड़ कि रोजाना कोई न कोई फितरत , कोई न कोई बेवफाई । डोनाल्ड ट्रंप ! अच्छा सिला दिया हमारी मुहब्बत का । देखें , अभी किस हद तक गिरते हैं ?

आश्चर्य की बात है कि 88 लाख सालाना का H -1B वीजा भी सिर्फ भारत पर लगाया गया है । उसी तरह जैसे सर्वाधिक 50% टैरिफ भारत पर लगाया था । पल में तोला पल में माशा के सिद्धांत पर चलते हुए ट्रंप इस कार्यकाल में गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं । इस बात से बेखबर हैं कि भारत की तो छोड़ो , उनके अपने देश अमेरिका में उनके खिलाफ कितना जबरदस्त माहौल बना हुआ है । दुनिया ने वैसे भी ट्रंप को सीरियसली लेना बंद कर दिया है । वे बार −बार भारत की आत्मशक्ति को पहचान तो रहे हैं , लेकिन ऊपर से कठोर बने रहना चाहते हैं ।

हमारे एलओपी साहब अलबत्ता बड़े खुश हैं । टैरिफ और अब वीजा को लेकर उन्होंने पीएम को कमजोर पीएम बताकर अपनी पार्टी में तालियां बजवाई । लम्बे अरसे से चीन भारत को कमजोर देखना चाहता रहा । अब उसे पता चल गया है कि यह उसकी भूल थी । अतः चीन दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है । ट्रंप की कारगुज़ारियों को देखकर लगता है कि वे भी उसी राह पर चल पड़े हैं जहां से चीन ने शुरुआत की थी । भारत जानता है कि अमेरिका मतलबी देश है । अमेरिका ने विशुद्ध मतलबों को लेकर भारत से दोस्ती निभाई । अब दुश्मनी भी उन्हीं स्वार्थों के चलते निभा रहा है ।

जहां तक अमेरिका की नीतियों का सवाल है वे कभी स्थाई नहीं रही । भारत को इसका लम्बा अनुभव है । अमेरिका की दोस्ती के पीछे सदा वाणिज्य रहा है । यह संयोग ही कहा जाएगा कि इस बार भारत में भी वह एक गुजराती ” बनिए ” से टकरा गया । ट्रंप कईं बार मोदी को टफ नेगोशिएटर बता चुके हैं । अपनी खीज और कुछ न बिगाड़ पाने की घुटन में ट्रंप ने भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को डैड इकॉनमी बता दिया था । इसका समर्थन हमारे एलओपी साहब ने भी कर दिया था । उसी समर्थन के दम पर ट्रंप अब भारतीय यूथ और मेधा से खेल रहे हैं । खुद अमेरिका के अर्थशास्त्री और विदेश नीति एक्सपर्ट इसे ट्रंप का आत्मघाती कदम बता रहे हैं । जाहिर है भारतीय युवा के सामने ट्रंप ने एक और चुनौती तो पेश कर ही दी है ।

. कौशल सिखौला

वरिष्ठ पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर...

साफ़ छुपते भी नहीं, सामने आते भी नहीं

व्यंग्य आलोक पुराणिकचांदनी चौक जाना जैसे कई पीढ़ियों के इतिहास...

शेख हसीना को मृत्युदंड: दक्षिण एशियाई कूटनीति में भारत की नई चुनौती

बांग्लादेश के न्यायिक संकट और भारत का कूटनीतिक संतुलन  शेख...

भारत सरकार के श्रम सुधारों के नए युग में पत्रकार क्यों छूट गए पीछे ?

भारत सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए व्यापक...
en_USEnglish