हैदराबाद में फर्नीचर दुकान में भीषण आग

0
28

महिला व दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

हैदराबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपल्ली स्टेशन रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से महिला व दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हिंदी प्रचार सभा भवन के समीप साईं विश्वास चैंबर्स की पांच मंजिला इमारत में हुआ, जहां ‘बच्चुस’ नामक फर्नीचर की दुकान संचालित होती है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार दोपहर बाद अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज लपटों के साथ घना धुआं उठने लगा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद कई लोग इमारत के भीतर फंस गए थे। करीब 21 घंटे तक लगातार चले बचाव अभियान के बाद रविवार को अभियान समाप्त किया गया, लेकिन इस दौरान पांच फंसे हुए लोगों को बचाया नहीं जा सका।

रविवार सुबह इमारत के सेलर से पांच शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान दो बच्चों प्रणीत और अखिल, एक महिला बीबी तथा दो अन्य इम्तियाज और हबीब के रूप में हुई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण दुर्घटनावश बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। बताया गया है कि शुक्रवार रात एक कंटेनर के जरिए चीन से बड़ी मात्रा में फर्नीचर आया था, जिसे इमारत के दो सेलरों में उतारा गया था। दुकान में लगभग 22 कर्मचारी कार्यरत थे।

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच में जुटे हैं। प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें