मालवीय एवं बिजली पासी जयंती व राजगोपालाचारी पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

Date:

कानपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं समाज सुधारकों की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय की जयंती, महाराजा बिजली पासी की जयंती और चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नगरध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भारतीय शिक्षा और स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे दिग्गज नेता थे, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर न केवल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक संस्थान की नींव रखी, बल्कि देश को ज्ञान, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना का एक सशक्त केंद्र भी प्रदान किया। उनका जीवन शिक्षा, राष्ट्रवाद और नैतिक मूल्यों का प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने आगे कहा कि महाराजा बिजली पासी को सामाजिक समरसता, पराक्रम और न्यायप्रियता के प्रतीक के रूप में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी साहस और नेतृत्व का परिचय देते हुए समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया। महाराजा बिजली पासी का संघर्ष और बलिदान सामाजिक न्याय एवं समानता की दिशा में आज भी मार्गदर्शक है।

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, जो स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल रहे, को उनकी सत्य, अहिंसा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए स्मरण किया जाता है। वे एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, कुशल प्रशासक और दूरदर्शी चिंतक थे, जिन्होंने राष्ट्र को नैतिकता, अनुशासन और लोकतांत्रिक परम्पराओं की मजबूत नींव प्रदान की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता फर्म ब्लैकलिस्टेड

कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी...

ट्रम्प ने नया नक्शा किया शेयर, कनाडा-ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का क्षेत्र

वॉशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने...

राजस्थान में बस-ट्रक की भिड़ंत, चार लोगों की मौत, 16 यात्री गंभीर

- बाबा रामदेव के दर्शन करने के बाद वापस...

छत्तीसगढ़ के जंगलों से नक्सलियों का हथियार डम्प बरामद

- आत्मसमर्पित महिला नक्सली की सूचना पर पुलिस ने...
hi_INहिन्दी