मर्दानी 3′ की रिलीज डेट आई सामने

Date:

यश राज फ़िल्म्स की ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ बीते एक दशक से हिंदी सिनेमा में महिला-प्रधान कहानियों की सबसे सशक्त मिसाल बनी हुई है। रानी मुखर्जी के दमदार अभिनय और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कथानक के चलते यह फ्रेंचाइज़ दर्शकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल कर चुकी है। अब यह बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइज़ अपने तीसरे भाग ‘मर्दानी 3’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है।

यश राज फ़िल्म्स ने आधिकारिक तौर पर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म को तय समय से पहले रिलीज़ करने का फैसला लिया है और अब यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर और जुझारू पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी, जो अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ी होती हैं और सच्चाई के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकिचातीं।

मेकर्स के मुताबिक ‘मर्दानी 3’ शिवानी की अच्छाई और समाज में फैली खौफनाक बुराई के बीच एक बेहद हिंसक और इमोशनल टकराव को दिखाएगी। फिल्म की कहानी देश की कई लापता लड़कियों को बचाने की एक खतरनाक और समय के खिलाफ दौड़ पर आधारित होगी, रानी मुखर्जी पहले ही इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि ‘मर्दानी 3’ एक एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर होगी, जो पहले से ज्यादा डार्क, डेडली और ब्रूटल होगी। उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा और उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘मर्दानी’ की पहली फिल्म ने मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को प्रभावशाली तरीके से उठाया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल अपराधी की खौफनाक सोच को दिखाया गया था। अब ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई से पर्दा उठाने जा रही है और इस फ्रैंचाइज़ की मजबूत, मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

ग्वालियर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दिग्विजय सिंह को बताया धोखेबाज

ग्वालियर , 21 जनवरी (हि.स.)।जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ग्वालियर में...

महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले ने अजय राय के साथ किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

—प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई...

अमित शाह की अवधेशानंद गिरी से भेंट,विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ...

बीबीएमबी चेयरमैन को बब्बर खालसा की धमकी

पत्नी की भाजपा में ज्वाइनिंग टली चंडीगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)।...
hi_INहिन्दी