मप्र के शाजापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी

0
15

मप्र के शाजापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, रेल यातायात ठप

भोपाल, 24 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। उज्जैन से गुना की ओर जा रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। ट्रैक टूटने से ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह दो हिस्सों में बंट गई। कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। रेलवे टीम ने तुरंत मरम्मत शुरू की है।

हादसे का विवरण : तेज आवाज के साथ डिब्बे उतरे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी सामान्य रफ्तार से चल रही थी, तभी ट्रैक टूटने की तेज आवाज आई। डिब्बे एक-एक करके पटरी से नीचे लुढ़कने लगे। ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित हो गई। चूंकि रफ्तार ज्यादा नहीं थी, इसलिए बड़ा नुकसान टल गया। घटनास्थल पर धूल का गुबार उठ गया और आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन पहुंचे। राहत कार्य तेजी से शुरू हुए। मक्सी स्टेशन के आसपास हलचल बढ़ गई।

हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मालगाड़ी में मुख्य रूप से सामान लदा था, इसलिए यात्रियों की जान को खतरा नहीं था। फिर भी, क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने में समय लगा। रेलवे ने आसपास के ट्रैक की जांच की ताकि अन्य ट्रेनों को खतरा न हो।

रेल संचालन ठप, कई ट्रेनें प्रभावित

स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि हादसे के बाद मक्सी-शाजापुर रेल खंड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कई पैसेंजर और मालगाड़ियां रुकी रहीं या धीमी गति से डायवर्ट की गईं। उज्जैन-गुना रूट पर दबाव बढ़ गया। रेलवे ने यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी दी। मरम्मत टीम ने ट्रैक जोड़ने और डिब्बे हटाने का काम शुरू किया। स्टेशन प्रबंधक जैन ने बताया, “ट्रैक की मरम्मत तेजी से हो रही है। जल्द ही संचालन सामान्य होगा।”

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच होगी। उज्जैन से तकनीकी टीम बुलाई गई है। प्रथम दृष्टया ट्रैक में तकनीकी खराबी कारण बनी। अगर लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। फिलहाल, ट्रैक दुरुस्त करने पर जोर है। यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की गई है।

जांच और सुरक्षा उपाय

रेलवे ने हादसे के कारणों की गहन जांच के आदेश दिए। स्टेशन प्रबंधन का मानना है कि ट्रैक में आई तकनीकी खामी जिम्मेदार है। जांच रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी। रेलवे ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी। अन्य ट्रैकों की जांच तेज कर दी गई। शाजापुर कलेक्टर और एसपी ने भी मौके का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में सहयोग किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें