मड़िहान में मेगा पावर प्लांट का भूमि पूजन 25 को, मीरजापुर पहुंचेंगे उद्योगपति गौतम अडानी

0
12

मीरजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के ददरी खुर्द गांव में औद्योगिक विकास का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अदाणी समूह द्वारा प्रस्तावित मेगा पावर प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उद्योगपति गौतम अडानी 25 जनवरी को मीरजापुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और अदाणी समूह ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

करीब एक हजार एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले इस कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट की कुल क्षमता लगभग 1600 मेगावाट बताई जा रही है। इसे प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए परियोजना स्थल पर हेलिपैड का निर्माण, सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पावर प्लांट तक जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर बिजली के झूलते तारों की जांच की। सुरक्षा कारणों से रास्ते में पड़ने वाले विद्युत तारों को हटवाया गया है, ताकि वीआईपी मूवमेंट में किसी तरह की बाधा न आए।

अदाणी समूह के अधिकारियों के अनुसार गौतम अडानी भूमि पूजन के बाद परियोजना स्थल का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इसके लिए कम्पनी के कई वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही मीरजापुर पहुंचकर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। यह परियोजना डीबीएफओ (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट) मॉडल के तहत विकसित की जा रही है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) और अदाणी पावर के बीच बिजली आपूर्ति समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं। इस परियोजना से प्रदेश को करीब 2958 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है, जबकि बिजली की दर 5.383 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है।

मेगा पावर प्लांट से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। गौतम अडानी का यह दौरा न केवल मीरजापुर बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए औद्योगिक विकास की नई दिशा तय करने वाला माना जा रहा है। भूमि पूजन के साथ ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना को औपचारिक रूप से रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें