बिजनौर में एयर फोर्स जवान के घर 50 लाख की चोरी, चोरों ने माता-पिता काे कमरे में किया बंद

Date:

बिजनौर , 25 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नूरपुर में भारतीय वायुसेना के एक जवान के घर से लाखों की नकदी-चाेरी चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने नंगली जाजू गांव स्थित घर से सोने-चांदी के आभूषण, कीमती सामान और नकदी चुरा ली। सेना जवान के पिता देवेंद्र सिंह ने चोरी हुए सामान की कीमत 50 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के नूरपुर थाना क्षेत्र के नंगली जाजू गांव में हुई। देवेंद्र सिंह के चार-पांच कमरों वाले मकान में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। देवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी और उनके माता-पिता अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। चोरों ने उनके और माता-पिता के कमरों को बाहर से बंद कर दिया।

इसके बाद चोरों ने देवेंद्र सिंह के बेटे एयरफोर्स जवान शगुन चौधरी के कमरे को निशाना बनाया। यहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, कीमती सामान और नकदी चुरा ली गई। शगुन चौधरी भारतीय वायुसेना में हैं। उनकी शादी पिछले महीने 22 नवंबर को हुई थी। 11 दिसंबर को शगुन छुट्टी खत्म होने के बाद वापस ड्यूटी पर चले गए थे और उनकी पत्नी भी अपने मायके में हैं।

देवेंद्र सिंह ने अपनी बहू को लगभग 20 तोले सोना दिया था, जबकि बहू के माता-पिता ने भी उसे और शगुन और माता-पिता व दादी को आभूषण दिए थे। यह सभी सामान उसी कमरे में रखा हुआ था। सुबह जब देवेंद्र सिंह उठे तो उनका कमरा बाहर से बंद था। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। बेटे के कमरे में चोरी देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। देवेंद्र सिंह ने बताया कि चोर शादी में मिले सोने-चांदी के आभूषण, लगभग 70-80 हजार रुपए नकद और अन्य कीमती सामान ले गए। उन्होंने कुल चोरी का अनुमान 50 लाख रुपए बताया है। इस मामले में चांदपुर के सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है और 7-8 लाख की चोरी लग रही है। अभी पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

प्रदूषण का स्तर घटा, हटाईं गईं ग्रैप 4 की पाबंदियां

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की हवा की...

राम मंदिर निर्माण भारत की सभ्यतागत यात्रा का निर्णायक क्षण: उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने...

कस्तूरी मेटल कंपोजिट लिमिटेड का आईपीओ 27 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड 21-23 रुपये प्रति शेयर

नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स)। कस्तूरी मेटल कंपोजिट लिमिटेड...

देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर में 3.7 फीसदी पर

नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर...
hi_INहिन्दी