बांके बिहारी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन की व्यवस्था समाप्त

Date:

मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब मंदिर में वीआईपी पर्ची से दर्शन की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। अब से आम श्रद्धालुओं और वीआईपी एक लाइन में लगकर दर्शन करेंगे। इसके साथ ही दर्शन का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने गुरुवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया ग है। इस फैसले से अब वीआईपी कल्चर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और सभी का समान अवसर प्राप्त होंगे।

अब गर्मी के मौसम में भक्तों को तीन घंटे से ज्यादा ठाकुरजी को दर्शन के लिए मिलेगा। सर्दियों के मौसम में ढाई घंटे से ज्यादा का समय ठाकुरजी के दर्शन के लिए मिलेंगे। 

– बांके बिहारी मंदिर में अब प्रवेश और निकासी के अलग रास्ते हैं। पुलिस तीन दिन में इस नए आदेश का क्रियान्वयनसुनिश्चित करेगी । मंदिर में अभी तक सुरक्षा निजी गार्डों के जिम्मे थी, लेकिन अब पूर्व सैनिकों या किसी नामचीन सिक्योरिटी एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वही, मंदिर भवन व मंदिर परिसर की मजबूती और संरचना की जांच के लिए आईआईटी रुड़की की टीम से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया था।

बांके बिहारी मंदिर में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब बांके बिहारी जी के दर्शन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए होंगे। हर श्रद्धालु को ठाकुर जी का आशीर्वाद पहुंचाया जाएगा। 

दर्शन और आरती का नया समय

– गर्मियों में: सुबह 7-7:15 आरती

– दोपहर 12:30 तक दर्शन और 12:45 पर आरती

– शाम 4.15- 9:30 दर्शने और 9:30- 9:45 आरती

– सर्दियों में: सुबह 8-8:15 आरती

– दोपहर 1:30 बजे तक दर्शन, 1:45 आरती

– शाम 4-9 बजे तक दर्शन, 9:15 तक आरती

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

कोई बड़ी बात नही, कल फिर सिंध भारत में आ जाएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमाएं...

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर...

साफ़ छुपते भी नहीं, सामने आते भी नहीं

व्यंग्य आलोक पुराणिकचांदनी चौक जाना जैसे कई पीढ़ियों के इतिहास...

शेख हसीना को मृत्युदंड: दक्षिण एशियाई कूटनीति में भारत की नई चुनौती

बांग्लादेश के न्यायिक संकट और भारत का कूटनीतिक संतुलन  शेख...
hi_INहिन्दी