बरेली में चोरी की बैटरियां बरामद करने गई एसओजी टीम पर हमला

0
20

सिपाही का सिर फोड़ा

बरेली, 23 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में चोरी की बैटरियों की बरामदगी के दौरान एसओजी टीम पर हमला कर दिया गया। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव के पास गुरुवार रात चोरों और उनके साथियों ने पुलिस पर धावा बोल दिया। हमले में एसओजी के सिपाही मधुर के सिर में गंभीर चोट आई है। आरोपिताें ने सिपाही की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की। पुलिस ने मौके से छह आरोपिताें को हिरासत में लिया है।

कुछ दिन पहले बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक साइट पर खड़े पांच डंपरों से महंगी बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। मामले के खुलासे के लिए एसओजी-2 प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा टीम के साथ दबिश दे रहे थे। गुरुवार रात सूचना मिली कि चोरी की बैटरियां एक वाहन में ले जाई जा रही हैं। इस पर टीम ने पदारथपुर के पास वाहन को घेर लिया। घेराबंदी होते ही वाहन सवार आरोपित भागने लगे। पीछा कर रहे सिपाही मधुर ने एक आरोपित को पकड़ लिया। इसी दौरान सड़क पर जाम लग गया। जाम में फंसे एक डंपर चालक ने अभद्रता करते हुए पास के मंदिर पर बैठे अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर सिपाही का सिर फोड़ दिया।

सूचना पर थाना पुलिस और अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची। देर रात तक चली कार्रवाई में छह आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पूरे चोरी के नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें