थाई अमावस्या पर पितरों के लिए तर्पण लिए रामेश्वरम में उमड़े श्रद्धालु

Date:

रामेश्वरम, 18 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम में स्थित रामनाथस्वामी मंदिर पर आज थाई अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचें हैं। यहां अग्नि तीर्थ समुद्र में पवित्र स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को तिथि अर्पण किया।

हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से रामेश्वरम भी एक है। यहां आडी अमावस्या, थाई अमावस्या और महालय अमावस्या के दिन अग्नि तीर्थ समुद्र में पवित्र स्नान कर अपने पितरों को तिथि अर्पित करने की परंपरा है। आज थाई अमावस्या के दिन तमिलनाडु के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से आधी रात से ही हजारों वाहन और सरकारी बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामेश्वरम पहुंचे। थाई अमावस्या के दिन रामनाथस्वामी मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोले गए और पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हाे गया। सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं ने अग्नि तीर्थ समुद्र में पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया। इसके बाद समुद्र तट और आसपास के रेतीले क्षेत्रों में बैठकर पितरों के लिए तिथि एवं तर्पण किया। इसके पश्चात पुनः अग्नि तीर्थ में स्नान कर रामनाथस्वामी मंदिर के 22 तीर्थ कुओं में पवित्र स्नान किया और रामनाथस्वामी–पार्वतवर्धिनी अंबाल के दर्शन किए। यह सिलासिला देर शाम तक चलता रहेगा।

थाई अमावस्या पर रामेश्वरम में भारी भीड़ की संभावना के चलते स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किए। पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

#थाई-अमावस्या #तर्पण #रामेश्वरम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

किन्नर अखाड़ा में दो महंत, दो श्रीमहंत, चार कंठी चेला बने

-देवघर के अजीत सिंह रूद्रा बनेगे श्रीमहंत : डॉ....

बच्चा चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,12 बच्चे बरामद,13 गिरफ्तार

रांची, 18 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची में बच्चा चोर...

बरेली में उधार के रुपये मांगने पर सिर मुंडवाया,आराेपियाें पर केस दर्ज

सिर मुंडवाकर कैंची से मूछ और भौंह के बाल...

पश्चिम बंगाल में 830 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

पीएम- पूर्वी भारत के विकास से ही बनेगा विकसित...
hi_INहिन्दी